रियल एस्टेट कंपनी की निर्माणाधीन साइट पर मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने काम भी बंद करा दिया। पुलिस ने कंपनी के प्रबंधक की शिकायत पर एक नामजद सहित 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिक्का इन्फ्रा प्लेनेट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अमनदीप सिंह सेठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रोजेक्ट के तहत निर्माण और विकास कार्य सिक्का किंग्सटन ग्रीन्स के नाम से राजपुर रोड स्थित संपत्ति में किया जा रहा है। बीती 19 जून की सुबह करीब सात बजे पंकज अरोड़ा निवासी सेक्टर-28, फरीदाबाद, हरियाणा और 25-30 अज्ञात व्यक्ति जबरन संपत्ति में दाखिल हुए। आरोप है कि उनके पास लाठी और अन्य हथियारों थे। उन्होंने परियोजना स्थल में तोड़फोड़ की। सुरक्षा गार्डों के रोकने पर गालीगलौज कर हमला किया। पंकज अरोड़ा के नेतृत्व में मजदूरी कर रहे पुरुषों और महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें धमकी दी गई। मजदूरों की नकदी, मोबाइल, चार्जर सहित अन्य सामान छीनकर ले गए। आरोप है कि निर्माण स्थल के गेट को बंद कर ताला लगा कर काम बंद करवा दिया गया। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि पंकज अरोड़ा सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।