क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव और कोच समेत सात लोगों पर क्रिकेटर आर्य सेठी की पिटाई के आरोपों के मामले में पुलिस ने पीड़ित, उनके पिता और एक गवाह के बयान दर्ज किए।
बता दें कि इंदिरा नगर कॉलोनी, वसंत विहार निवासी वीरेंद्र सेठी ने सीएयू के सचिव महिम वर्मा, प्रवक्ता संजय गुसाईं, सत्यम वर्मा, पारुल, सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर नवनीत मिश्र, कोच मनीष झा और वीडियो एनालिस्ट पीयूष रघुवंशी पर बेटे आर्य सेठी की पिटाई करने और 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। लंबे समय तक वसंत विहार पुलिस ने मामले की जांच की।
जांच रिपोर्ट के आधार पुलिस कप्तान डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। सोमवार को पुलिस ने मामले में मारपीट, वसूली और धमकी देने के आरोपों में केस दर्ज किया था। मामले की जांच कर रहे वसंत विहार थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि बृहस्पतिवार को पीड़ित आर्य सेठी, उनके पिता शिकायतकर्ता वीरेंद्र सेठी और एक अन्य गवाह के बयान दर्ज किए गए हैं।
पीड़ितों के बयान दर्ज किए
RELATED ARTICLES