Friday, January 23, 2026
Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री धामी से मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने की भेंट, प्रदेश...

मुख्यमंत्री धामी से मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने की भेंट, प्रदेश में फिल्मांकन के संबंध पर की चर्चा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने भेंट की। इस दौरान बोनी कपूर ने सीएम से राज्य में फिल्मांकन को लेकर विस्तृत चर्चा की। कपूर ने उत्तराखंड राज्य को प्रकृतिक सौंद्धर्य से परिपूर्ण बताते हुए कहा कि, यहां की लोकेशन फिल्मांकन के लिए अनुकूल हैं।

बोनी कपूर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा आजकल देहरादून, हरिद्वार, मसूरी में फिल्म मिली का फिल्मांकन किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौंदर्य को फिल्मांकन के अनुकूल बताया।

इसपर सीएम धामी ने कहा कि हमारे पास नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, मुन्स्यारी, चोपता, हर्षिल, पौड़ी धनोल्टी समेत देश दुनिया के बेहतरीन शूटिंग डेस्टिनेशन हैं। उत्तराखण्ड में फिल्माकारो को फिल्मांकन हेतु पूरा सहयोग दिया जा रहा है, इसके लिये फिल्मांकन को लेकर अनुकूल नीतियां भी बनाई गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कपूर से राज्य में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए सुझाव देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ़िल्मकारों से मिले सुझावों के अनुरूप फिल्म नीति में संशोधन किये जाएंगे।
   
इस अवसर पर महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments