खटीमा। किशोरी एवं महिला के व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेज भेजने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री देहरादून के एक कॉलेज से बीटेक कर रही है। 18 दिसंबर को ग्राम मल्लाजंत्रा, सल्ट (अल्मोड़ा) निवासी भानु प्रताप ने अपने मोबाइल नंबर तथा उसके साथी ग्राम पचकोट सल्ट (अल्मोड़ा) निवासी सचिन नेगी ने उसकी पुत्री के मोबाइल पर गंदे- गंदे मेसेज भेजने के साथ धमकी दी।
25 दिसंबर को पुलिस में शिकायती पत्र देने के बाद उक्त मोबाइल नंबरों से मेसेज आना बंद हो गया। आरोप लगाया कि इसके बाद पुन: दोनों व्यक्तियों की ओर से कई मोबाइल नंबरों से उसके व पुत्री एवं पत्नी के मोबाइल नंबर पर गंदे- गंदे मेसेज व धमकियां दी जा रही हैं। इससे वह व उसका परिवार काफी भयभीत है। तहरीर में कहा है कि नौ जनवरी को उसके आवास के निकट उसके परिवार से संबंधित आपत्तिजनक पंपलेट फेंक कर गए है। इधर पुलिस ने इस मामले में ग्राम मल्लजंत्रा सल्ट, अल्मोड़ा निवासी भानू प्रताप एवं पचकोट, सल्ट अल्मोड़ा निवासी सचिन नेगी के खिलाफ धारा 354, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ वीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसआई रूबी मौर्य को सौंपी है।