चंपावत। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने की मांग की है। इस मांगपत्र पर पांच दिन बाद भी कार्यवाही न होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई है।
कुल 40 में से 30 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 17 जून को सीडीओ के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान आदि वैधानिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की। कहा कि प्रशासन की लापरवाही से विकास कार्य लगातार प्रभावित हो रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों में सुंदर सिंह बोहरा, उमेश खर्कवाल, राकेश पांडेय, निर्मला धामी, राजेश उप्रेती, विकास धामी, दीपा जोशी, मनोज कुमार जोशी, ललिता देवी, मोहन चंद सहित 30 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र सुनवाई न होने पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य आंदोलन करेंगे। ब्लॉक प्रमुख से नाराज क्षेत्र पंचायतों ने शुक्रवार को सीडीओ के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। ढाई साल पूर्व हुए पंचायती चुनाव में चंपावत में निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी को ब्लॉक प्रमुख चुना गया था लेकिन इस बीच कोरोना काल समेत कई बाधाओं से विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। इस कारण पंचायत प्रतिनिधियों पर शेष ढाई साल के कार्यकाल में जनाकांक्षाओं की पूर्ति करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
अविश्वास प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही की उठाई मांग
RELATED ARTICLES