प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ में शहर और देेहात के स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं वर्चुवल जुड़े। बच्चों ने मोदी के उद्बोधन को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया। राजकीय इंटर कॉलेज भेल में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान परीक्षा पे चर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा के भय से अवमुक्त होते हुए मेहनत और लग्न से तैयारी करें। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम छात्रों का उत्साह बढ़ाएगा। विद्यालय के कक्षा-12 के छात्र सूर्यांश की ओर से विधायक की सुंदर पेंटिंग बनाने पर उन्हें विधायक ने सम्मानित किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज तोमर, प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार, अशोक मेहता आदि मौजूद रहे।
वहीं, डीपीएस रानीपुर भेल के प्रधानाचार्य डा. अनुपम जग्गा ने प्राचीन अवधूत मंडल मंदिर परिसर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की। इस मौके पर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, संजय वर्मा, शिवालिक नगर के पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। भूपतवाला स्थित बीएमडीएवी स्कूल में प्रधानाचार्या लीना भाटिया के संयोजन में छात्रों ने वर्चुअल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्थक पहल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को संबल प्रदान करेगी। प्रधानाचार्य लीना भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बच्चों में आत्मविश्वास का भाव जगा है। इस मौके पर नीरज निगम, खुशबू नरूला, नेहा कपूर, भावना सिंघल, मधुसूदन, भरत अरोड़ा, श्रेय शर्मा, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, रवि वर्मा, शिवानी शर्मा, अंजू कुकरेती आदि मौजूद रहे।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से हुआ तनाव मुक्त
हरिद्वार। पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रसारण किया गया। भाजपा नेता डा. विशाल गर्ग ने कहा कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के बच्चे तनाव का सामना परीक्षा के दौरान करते हैं। प्रत्येक चुनौती का सामना करने के लिए देश के प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं। प्रधानाचार्य ओपी गौनियाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों के आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। इस मौके पर विक्रम सिंह नाचीज, विशाल उपाध्याय, अंकित आदि मौजूद रहे। उधर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस मौके पर अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, पुनीत कुमार, प्रधानाचार्य पूनम राणा आदि मौजूद रहे।
छात्रों ने प्रधानमंत्री को गंभीरता पूर्वक सुना
हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापक और अध्यापिका ने देखा। इस अवसर पर भाजपा नेता जयभगवान सैनी, प्रधानाचार्य राकेश चौधरी व छात्र और छात्राओं को परीक्षा के तनाव से दूर रहने के लिए अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर मांगेराम चौहान, रमेश चंद, सुलेख चंद, इशरत हयात, अमित नायक आदि मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने सुना पीएम का संबोधन
बहादरपुर जट में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने देखा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि परीक्षा से पूर्व गुणवत्ता पूर्वक अध्ययन करना चाहिए और परीक्षा के पेपर को देख कर असहज महसूस नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हर समय किसी नाकिसी परीक्षा से गुजरते रहते हैं। मनुष्य हर समय सीखता है। इस मौके पर सतीश चौधरी, संदीप यादव, अरुण रेड्डी, राहुल चौहान, विकास यादव, सतीश शास्त्री, अमित चौहान, सुरेश चौहान, अनुपमा चौहान, अरुण यादव, सुरेंद्र कुमार, शाहिद अली आदि शामिल रहे है।
परीक्षाओं को उत्सव के रूप में देने का लिया संकल्प
RELATED ARTICLES