दिल्ली में हुई राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने पिछले दो सालों में उत्तराखंड में किए सामाजिक व जनहित से जुड़े कार्यो का ब्यौरा रखा। राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सौरभ आहूजा ने एनसीपी को उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रुप में उभारने के लिए रोड़ मैप के लिए आग्रह किया। एनपीपी युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सभी प्रदेश अध्यक्षों ने देश के अन्य राज्यों में कांग्रेस के घटते प्रभाव के विकल्प के रुप में एनसीपी को मजबूत करने पर सहमति जताई।
उत्तराखंड में एनसीपी को मजबूत बनाने के लिए रोड मैप का आग्रह
RELATED ARTICLES