भवाली (नैनीताल)। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन भवाली शाखा के पदाधिकारियों ने सोमवार को परिवहन निगम की ओर से लाई जा रही एजेंसी प्रथा के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक-परिचालकों की तैनाती के लिए नियुक्त एजेंसी के साथ किए गए अनुबंध को तत्काल समाप्त करने और एजेंसी की ओर से की जा रही 233 चालकों और 356 परिचालकों की भर्ती पर रोक लगाने की मांग की।
कर्मचारियों ने निगम में एजेंसी की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिन संविदा चालक और परिचालकों को सेवा करते हुए 240 दिन से अधिक हो चुके हैं, उनके लिए अनुबंध की बाध्यता समाप्त की जाए। परिवहन निगम में 3500 विशेष श्रेणी और संविदा में कार्यरत चालक, परिचालक और कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष एलडी पालीवाल, किशोर सागर, नरेश पाल, दिनेश दुम्का, जावेद अली, हर्षवर्धन, प्रकाश, यशपाल आर्य, पंकज जोशी, संतोष चंद्र, प्रेमचंद्र, किशन बिष्ट, प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
एजेंसी प्रथा के खिलाफ रोडवेज कर्मियों ने दिया धरना
RELATED ARTICLES