अल्मोड़ा। दो माह के वेतन भुगतान की मांग के लिए रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार कर रोडवेज कार्यशाला में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन को कई दिन हो गए हैं लेकिन अब तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वेतन न आने से कर्मचारियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार भी कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने कोरोनाकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी से ड्यूटी की लेकिन अब शासन कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। दो माह से कर्मचारी बगैर वेतन कठिन स्थितियों में घर चला रहे हैं। कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होते जा रही है। बच्चों की स्कूल फीस, बैंक ऋण और एलआईसी किश्त चुकाने के लिए कर्मचारियों को उधार तक लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा कर्मचारी आंदोलन को जारी रखेंगे। प्रदर्शन करने वालों में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश नेगी, गोपाल जोशी, विशन गिरी, गिरीश चंद्र, नारायण पुरी, तारा जोशी, मदन लाल आदि थे।
रोडवेज कर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES