रामनगर (नैनीताल)। पिछले साल की तरह इस बार भी कोसी नदी में राफ्ंिटग शुरू कर दी गई है। पिछले वर्ष अगस्त में राफ्ंिटग शुरू हुई थी। इस बार कोसी नदी में भरपूर पानी आने से जुलाई से ही राफ्टिंग शुरू कर दी गई है। पर्यटक राफ्ंिटग लुत्फ उठाते हुए खूब रोमांचित हो रहे हैं। पिछले साल हजारों लोगों ने राफ्टिंग का आनंद लिया था। इस बार भी उम्मीद है कि राफ्टिंग के शौकीन इसका भरपूर रोमांच लेंगे। कोसी में राफ्टिंग के लिए पांच राफ्ट उपलब्ध हैं।
पिछले साल अगस्त में शुरू हुई राफ्टिंग अक्तूबर तक चली थी। हजारों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग का आनंद लिया था। स्नो ट्राउड एडवेंचर संस्था के राफ़्ट संचालक मनोहर सिंह ऐरी, विनोद धामी ने बताया कि पिछले साल कोसी नदी में शुरू हुई राफ्टिंग पर्यटकों को खूब पसंद आई थी। मोहान से ढिकुली तक कोसी नदी में राफ्टिंग कराई जा रही है। जुलाई में ही कोसी नदी में राफ्टिंग के लिए भरपूर पानी आ गया है। ऐसे में जुलाई मध्य से ही राफ्टिंग शुरू कर दी गई है। पर्यटक लगातार राफ्टिंग के लिए संपर्क कर रहे है। राफ्टिंग सुबह और शाम के समय कराई जा रही है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा सके।
बरसात में कोसी नदी का जलस्तर तो ठीक है। बारिश कम होने पर नदी का जलस्तर भी गिर जाता है। नदी में पानी कम होने पर राफ्टिंग में परेशानी होती है। नदी में पानी कम होगा तो राफ्ट के फटने की संभावना रहती है। नदी में जलस्तर ठीक रहने पर ही राफ्टिंग कराई जाती है। कोसी नदी का जलस्तर इस समय राफ्टिंग के लिए अनुकूल है और पर्यटको को राफ्टिंग कराई जा रही है। क
कोसी में शुरू हुआ राफ्टिंग का रोमांच
RELATED ARTICLES