रुद्रपुर। सिडकुल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कूड़े के निस्तारण के 49 लाख रुपये नगर निगम को नहीं मिल सके हैं। बकाया भुगतान लेने के लिए नगर निगम की ओर से सिडकुल को पत्र भेजा गया है। सिडकुल में कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम और सिडकुल के बीच अनुबंध हुआ है। इसके तहत सिडकुल को प्रत्येक माह 4,25,000 रुपये नगर निगम को देने पड़ते हैं। ऐसे में करीब 20 माह के 87,25,000 रुपये का बिल नगर निगम की ओर से सिडकुल को भेजा गया। इसमें से सिडकुल ने नगर निगम को सिर्फ 38,16,284 रुपये का भुगतान किया है। शेष 49,08,716 रुपये भुगतान नहीं किया गया है।
सिडकुल की ओर से लाखों रुपये का भुगतान नहीं करने पर नगर निगम के महालेखा परीक्षक ने इस पर आपत्ति जताई है। सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने बकाया भुगतान के लिए सिडकुल को इस संबंध में पत्र लिखा है। नबियाल ने बताया कि सिडकुल की ओर से जल्द बकाया भुगतान की उम्मीद है। इधर सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष बिष्ट से जब इस बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
कूड़े के भुगतान का 49 लाख रुपये दबाए बैठा सिडकुल
RELATED ARTICLES