Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डसराफ पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने आईआईटी खड़गपुर में किया उत्कृष्ट...

सराफ पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने आईआईटी खड़गपुर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

खटीमा। विद्यार्थियों में विज्ञान एवं अनुसंधान के प्रति अभिरुचि उत्पंन करने के लिए आईआईटी खड़गपुर की ओर से 20 से 23 जनवरी तक एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में पूरे विश्व से लगभग 400 विद्यालयों ने अपने नवाचारों को प्रस्तुत किया। कार्यशाला में सराफ पब्लिक स्कूल के प्रत्यूष पांडे, पवन कलखुडिया और शुभ राजपूत ने प्रतिभाग करते हुए अपने नवाचार प्रस्तुत किए। तीनों छात्रों ने कार्यशाला में शीर्ष 32 स्थानों में जगह बनाकर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। सराफ के तीनों छात्रों को आईआईटी खड़गपुर के डीन ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार ने बच्चों और उनके मार्गदर्शक शिक्षक हिमांशु पंगरिया को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments