रुद्रपुर/खटीमा। सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। चुनाव कमेटी ने छात्रों से आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में सहयोग की अपील की है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सर्वजीत सिंह ने लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी है कि सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार सामग्री को परिसर से हटा लें अन्यथा कॉलेज की ओर से सामग्री को जब्त कर लिया जाएगा। छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना से संबंधित नोटिस को कॉलेज के सूचना बोर्डों पर चस्पा किया गया। सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि व सांस्कृतिक सचिव के लिए नामांकन शुल्क 1200 रुपये, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए 800 रुपये नामांकन, संकाय प्रतिनिधि के लिए नामांकन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पदों के लिए नामांकन के समय 1200 रुपये जमानत राशि भी जमा करनी होगी। इधर छात्रसंघ अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थकों में उत्साह दिख रहा है। सभी प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। कॉलेज प्राचार्य प्रो. केके पांडेय ने बताया कि नियमों के तहत ही छात्रसंघ चुनाव कराया जा रहा है। इधर कॉलेज में कई विद्यार्थियों के प्रवेश नहीं हो पाए हैं और जिनके प्रवेश हुए हैं उनमें सभी के आईकार्ड नहीं बन सके हैं, ऐसे में प्रत्याशी इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके वोटर कम हो जाएंगे। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से इसका समाधान निकालने की गुजारिश की है। खटीमा के एचएनबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ. डीके चंदोला ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष सहित कुल 11 पदों पर चुनाव होना है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से नियम के तहत ही चुनाव लड़ने की अपील की है। एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री रचित सिंह ने एचएनबी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नीरज धामी को उपाध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
तिथि प्रक्रिया
20 दिसंबर नामांकन पत्रों की बिक्री।
21 दिसंबर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
22 दिसंबर नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी।
23 दिसंबर आम सभा का आयोजन।
24 दिसंबर मतदान, मतगणना और विजेताओं की घोषणा।
काशीपुर-बाजपुर के डिग्री कॉलेज से हटाई गई प्रचार सामग्री
काशीपुर/बाजपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में प्राचार्य डॉ. चंद्र राम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डॉ. महिपाल सिंह और बाजपुर डिग्री कॉलेज में प्राचार्य मनुहार आर्य और मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बृजेश जोशी ने चुनाव की अधिसूचना जारी की। अब छात्रसंघ निर्वाचन संपन्न होने तक महाविद्यालय में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। महाविद्यालय परिसरों के आसपास प्रचार सामग्री भी हटवाई गई। अब छात्र-छात्राएं मुख्य द्वार पर ही 22 दिसंबर तक सुबह 10:30 बजे से शाम चार बजे तक अपने परिचय पत्र ले सकेंगे। निर्धारित तिथि और समय के बाद किसी भी विद्यार्थी को परिचयपत्र नहीं दिया जाएगा। इधर बाजपुर डिग्री कॉलेज में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने छात्रसंघ के संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव से संबंधित नियमों की जानकारी दी। वहां डॉ. कुमार विमल लखटकिया, डॉ. दर्शना पंत, डॉ. मनप्रीत सिंह, सदस्य अतुल उप्रेती, रितिक यादव, पूजा शर्मा, पूनम मल्होत्रा, गौरव आदि थे।
बाजपुर छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा
बाजपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सोमवार को चीनी मिल अतिथि गृह में हुई। मंथन के बाद छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। इसमें अध्यक्ष पद पर रितिक यादव, छात्रा उपाध्यक्ष पर पूनम मल्होत्रा, उपाध्यक्ष पद पर गौरव आर्य, सचिव पद पर पूजा शर्मा और विवि प्रतिनिधि पद के लिए अमित कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहां अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष ठाकुर, भाजपा जिला मंत्री विकास गुप्ता, जिपं सदस्य जसपाल सिंह हैरी, कुलविंदर सिंह किंदा, विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस, भाजपा मंडल महामंत्री वीरेंद्र बिष्ट, महिला मोर्चा जिला महामंत्री उमा जोशी आदि थे।
छात्रसंघ चुनाव अधिसूचना जारी, प्रचार सामग्री हटाने का आदेश
RELATED ARTICLES