Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डएसडीआरएफ और पुलिस ने बचाई 500 से ज्यादा जिंदगी, नदी के उफान...

एसडीआरएफ और पुलिस ने बचाई 500 से ज्यादा जिंदगी, नदी के उफान में फंसे थे परिवार

आफत बनकर आई बारिश के कारण मुसीबत में फंसे देहरादून के 500 से ज्यादा लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस ने सकुशल बचा लिया। इसके लिए एक ही समय पर सात अलग-अलग जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। कहीं बारिश के कारण घरों में मलबा घुसा था तो कहीं नदी के उफान में फंसे परिवार के परिवार जीवन की पुकार लगा रहे थे।
मालदेवता क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई। इसके अलावा जिला देहरादून में कई नदियों में सैकड़ों जानें फंस गईं। यहां छोटे-बड़े नाले भी विकराल रूप ले चुके थे। किनारों पर बसे परिवारों की जिंदगी सांसत में फंस गई। जीवन रक्षक पुकार हुई तो पुलिस और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला। इन सभी जगहों से 500 से ज्यादा लोगों को सकुशल बचा लिया गया। इसके अलवा घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर मुनादी करा लोगों को नदी और नालों के किनारों से दूर जाने को कहा। साथ ही कई परिवारों को शिफ्ट भी किया गया।
यहां चला रेस्क्यू ऑपरेशन
थाना प्रेमनगर-
टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से नंदा की चौकी पुल के नीचे फंसे 13 लोगों को बचाया गया। इसके अलावा नदी के किनारे बस्तियों से 17 परिवारों को निकालकर स्थानीय स्कूल में शिफ्ट किया गया।
थाना रायपुर-
सरखेत में अतिवृष्टि से मालदेवता क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ गया। यहां पर रिजॉर्ट में फंसे 40 पर्यटकों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। इसके अलावा सौडा सरोली गांव में नदी में फंसी कार से पांच लोगों को बाहर निकाला गया।
थाना कैंट-
टपकेश्वर मंदिर परिसर में पानी भरने से मंदिर परिसर को खाली करवाया गया और बिंदाल बस्ती क्षेत्र में बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां से 20 परिवार को रेस्क्यू किया गया।
थाना विकासनगर-
ढकरानी, डाकपत्थर और कुल्हाल क्षेत्र में नदी किनारे से 40 परिवारों को रेस्क्यू किया गया। उन्हें स्थानीय स्कूल और धर्मशालाओं में ठहराया गया।
थाना सहसपुर-
सहसपुर पुलिस ने चोई बस्ती, लांघा रोड व नदी किनारे फंसे 30 लोगों को रेस्क्यू किया।
थाना डोईवाला-
केशव बस्ती और नदी किनारे फंसे 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इन्हें पास के एक बारातघर और स्कूल में ठहराया गया।
थाना रायवाला-
गौहरी माफी, खैरी खुर्द और साहबनगर आदि क्षेत्रों में नदी का जलस्तर बढ़ गया। यहां से 35 लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments