सुल्तानपुर पट्टी। श्रद्धालुओं ने बैंडबाजे के साथ भगवान श्रीगणेश की शोभायात्रा निकाली और मूर्ति को कोसी नदी पर ले जाकर विसर्जित किया। मोहल्ला आदर्शनगर, स्टेशन कॉलोनी और टांडा बंजारा में श्रीगणेश भक्तों ने 31 अगस्त को गणपति की मूर्ति की स्थापना कर सात दिनों तक पूजा अर्चना की। मंगलवार को विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा पाठ करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गुंजायमान रहा। शोभायात्रा जीजीआईसी इंटर कॉलेज, रामपुर मोड़, बुध बाजार चौराहा होते हुए पट्टी कला कोसी नदी पहुंची और सभी श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में मूर्ति का विसर्जन किया गया। इसके बाद स्नान भी किया। शोभा यात्रा विसर्जन के दौरान प्रमोद मौर्य, सीमा मौर्य, सुंदर लाल, चंदू दिवाकर, भुवरानी कमलेश, लक्ष्मी दिवाकर, हीरालाल, दीपक, विशाल, रेशव, दिनेश, विनेश, नेहा, लक्ष्मण, आदित्य आदि थे। संवाद
रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति को शीष नवाया
रुद्रपुर। सुभाष कॉलोनी स्थित शीतला देवी मंदिर में गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्तों ने गणपति की पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगीं। सोमवार रात को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर दीप जलाकर शीश नवाया। वहां समाजसेवी संजय ठुकराल, पार्षद रंजीत सागर, विशाल मेहरा, सूरज आदि थे। इधर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने रम्पुरा के वाल्मीकि मंदिर समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए गणेश महोत्सवों में शिरकत की। वहां अनिल शर्मा आदि थे। मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने परिजनों का साथ शिरकत की। इसी तरह किच्छा के वार्ड नंबर 16 में हुए गणेश महोत्सव में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पूजा-अर्चना की। शुक्ला ने नवनिर्वाचित श्री श्याम मित्र परिवार के सदस्यों को श्री श्याम का पटका पहनाकर सम्मानित किया। वहां सभासद प्रतिनिधि सतीश गुप्ता, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष मूल चंद्र राठौर, सुभाष तनेजा, राकेश गुप्ता आदि थे।
शोभायात्रा निकाल मूर्ति को विसर्जन किया।
RELATED ARTICLES