Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसितारगंज सीएचसी को जल्द मिलेंगे दो डॉक्टर

सितारगंज सीएचसी को जल्द मिलेंगे दो डॉक्टर

खटीमा/सितारगंज। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने रविवार को उप जिला चिकित्सालय और सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सितारगंज सीएचसी के निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में दो डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। खटीमा के उप जिला चिकित्सालय में सीएमओ ने इमरजेंसी कक्ष, वार्डों, चिकित्सक कक्षों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सीएमओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखा और अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमओ ने निर्माणाधीन कर्मचारी आवास का भी जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहां डॉ. वीपी सिंह, डॉ. केसी पंत, डॉ. अमित बंसल, रमेश धींगड़ा, मनोज कुमार आदि थे।
इसके बाद सीएमओ ने सितारगंज के सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में बन रहे नए भवनों व जीर्णोद्घार के काम की प्रगति रिपोर्ट भी जानीं। चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय ने बताया कि छह महीने के भीतर कार्य पूरा होने की उम्मीद है। सीएमओ ने अस्पताल की साफ-सफाई का भी जायजा लिया जो संतोषजनक रही। चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा ने उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से अवगत कराया। सीएमओ ने कहा कि जल्द ही दो डॉक्टरों की व्यवस्था कराई जाएगी। वहां फार्मेसिस्ट केएन गोस्वामी, दृष्टि मित्र सुदीप सक्सेना, एनएचएम के ब्लॉक कोआर्डिनेटर मयंक नैनवाल, बीएलए सुभाष मंडल, स्टाफ नर्स रूमा नाज आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments