भवाली (नैनीताल)। साइबर ठगों ने बुकिंग के नाम पर भवाली में एक चालक के खाते से 66000 रुपये निकाल लिए। चालक संजय लोहनी ने साइबर सेल और भवाली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। संजय लोहनी ने बताया कि बृहस्पतिवार को उन्हें एक अनजान नंबर से बुकिंग के लिए फोन आया। जिसने सेना के चार लोगों को भीमताल से लखनऊ जाने के लिए वाहन बुकिंग की बात की। उन्होंने अपना वाहन को भेज दिया। बुकिंग की धनराशि देने के लिए आर्मी के अधिकारी की ओर से मोबाइल नंबर मांगा गया और उसने व्हाट्सएप में गूगल पे का क्यूआर कोड भेजकर कंफर्म करने के लिए पांच रुपये ट्रांसफर करने को कहा। चालक ने बताया कि उन्होंने पांच रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद उनके खाते से चार किस्तों में 66000 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने तुरंत बैंक जाकर शिकायत की। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि मामला साइबर सेल को ट्रांसफर करने के साथ जांच की जा रही है।