Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डस्याल्दे के खटलगांव के छियाणी खेल मैदान जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

स्याल्दे के खटलगांव के छियाणी खेल मैदान जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

स्याल्दे। खटलगांव के छियाणी खेल मैदान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भिकियासैंण और धौलादेवी की बालिका टीम के बीच खेला गया। वहीं, बालक वर्ग में सल्ट और चौखुटिया के बीच कांटे की टक्कर रही। सल्ट ने चौखुटिया पर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में स्याल्दे, सल्ट, लमगड़ा, चौखुटिया, भिकियासैण, धौलादेवी , द्वाराहाट और बालक वर्ग में ताड़ीखेत सहित आठ ब्लॉकों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ भूपेंद्र नेगी, पूरन सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार आदि ने किया। निर्णायक मंडल में गोकुल मनराल, रेखा रावत, दिनेश रावत, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र चौहान व पंकज चौधरी शामिल रहे। कार्यक्रम संयोजक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्याल्दे व सह संयोजक राजकीय कन्या इंटर कालेज स्याल्दे हैं। कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर आर्य और आशा जोशी ने किया। वहां पर बीईओ वंदना रौतेला, प्रधान इंदु देवी, दिगंबर रावत, उर्वादत्त, नरेश पपनोई, भगवंत बंगारी, प्रधानाचार्य महेंद्र पाल, श्वेता टम्टा रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments