रुड़की कोर्ट के बाहर हुए शुटआउट के आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने तेलंगाना के विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के पिछले साल भी प्रयास हुए थे लेकिन उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था। अब पुलिस ने हमलावरों समेत वसीम को गिरफ्तार कर लिया। वसीम को बी वारंट पर एसटीएफ जल्द ही उत्तराखंड लाएगी।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर 2019 को गंगनहर थाना क्षेत्र में कोर्ट के बाहर ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामलें में सुपारी किलर वसीम और उसकी पत्नी रुबीना का नाम सामने आया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने वसीम पर 50 हजार रुपये और रुबीना पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में एसटीएफ ने जांच की तो पिछले साल दिसंबर में तेलंगाना के साइबराबाद थाना क्षेत्र में रेड मारी गई थी। इस दौरान रुबीना को तो गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर, उसके साथियों ने पुलिस पार्टी पर मिर्च पाउडर फेंककर वसीम को भगा दिया था।
इस प्रकरण में तेलंगाना के साइबराबाद थाने में वसीम, रुबी और सलमान व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अब 10 दिन पहले पुलिस टीम को फिर से विजयवाड़ा और अन्य शहरों में भेजा गया। वहां पर टीम ने रैकी करते हुए विजयवाड़ा से बुधवार को वसीम, रुबी और सलमान को गिरफ्तार कर लिया। चूंकि, इन तीनों के खिलाफ साइबराबाद में पुलिस पर हमला करने का मुकदमा दर्ज है तो फिलहाल तीनों को साइबराबाद थाना पुलिस को सौंपा गया है। इसके बाद वसीम को बी वारंट पर उत्तराखंड लाया जाएगा।
10 दिनों तक वेशभूषा बदलकर रहे
एसटीएफ से टीम में दरोगा उमेश कुमार और सिपाही चमन कुमार शामिल थे। इनमें दरोगा उमेश कुमार 10 दिनों से एक महिला के रूप में रह रहे थे। उन्होंने इस दरम्यान वहां की भाषा भी सीखी और बुर्का पहनकर पड़ताल की। लोगों के बीच में रहकर उन्होंने इस पूरे काम को अंजाम दिया। इसी तरह सिपाही चमन कुमार ने लुंगी पहनकर वहीं की वेशभूषा अपनाई और अपराधियों को तलाश करने में मदद की।
10 लाख रुपये की सुपारी ली थी वसीम ने
वर्ष 2019 में वसीम को विजयवाड़ा से बुलाया गया था। ग्राम प्रधान की हत्या करने के लिए उसने 10 लाख रुपये की सुपारी ली थी। उसकी पत्नी ने रुड़की में रहकर मदद की थी। दोनों काफी दिनों से रुड़की में रह रहे थे। हरिद्वार पुलिस ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन जब नहीं मिले तो उनके ऊपर इनाम घोषित किया था। इधर, वसीम को छुड़ाने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
एसटीएफ ने फिल्मी अंदाज में किया विजयवाड़ा से हत्यारा गिरफ्तार
RELATED ARTICLES