उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच अब आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं की ओर भी मुड़ने लगी है। एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार शाम पंतनगर विश्वविद्यालय पहुंचकर टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी सेल में दस्तावेज खंगाले और यूकेएसएसएससी के माध्यम से लगभग चार माह पूर्व नियुक्त 83 सहायक लेखाकारों एवं टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी के माध्यम से यूपीसीएल में भर्ती 68 कर्मियों की सूची तलब की। देहरादून से एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह का पत्र लेकर विवि के प्रशासनिक भवन पहुंची एसटीएफ की तीन सदस्यीय टीम ने कुलपति डॉ. एके शुक्ला से मुलाकात की। इसके बाद कुलपति के निर्देश पर टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी के समन्वयक डॉ. एसबी सिंह और उप समन्वयक डॉ. चंद्रदेव ने सेल का मुआयना करवाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न भर्तियों से जुड़ी फाइलों और पत्रावलियों का निरीक्षण किया और चार माह पूर्व कमेटी की ओर से यूपीसीएल में भर्ती 68 कर्मियों की सूची तलब की। नियंत्रक कार्यालय से यूकेएसएसएससी से विवि में भर्ती 83 सहायक लेखाकारों की सूची भी मांगी।
याची बोले, आयोग ने नहीं किया
सहायक लेखाकर भर्ती मामले में कोर्ट जा चुके अभ्यर्थी और याची हरेराम आर्या का कहना है कि सबसे पहले तो आयोग ने कोर्ट के आदेश का अक्षरश: पालन नहीं किया और पूर्व के आवेदकों से फीस ली। आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं दिया गया। अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि आयोग ने निर्धारित पाठ्यक्रम के बाहर से 20-25 प्रश्न पूछे हैं और इस आधार पर परीक्षा निरस्त करने की मांग की लेकिन आयोग ने आवेदकों से किसी प्रकार का संवाद नहीं किया। पहली दिसंबर 2020 को परीक्षा की उत्तर कुंजी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई जिसमें कई प्रश्नों के उत्तर गलत और कई के दो से अधिक थे। 10 फरवरी 2021 की सुबह विभागीय वेबसाइट पर नई उत्तर कुंजी अपलोड की गई जिसमें 14 प्रश्नों के उत्तर डिलीट कर उनके अंक सभी को दे दिए गए। चार प्रश्नों के उत्तर एक से अधिक या बदल दिए गए।
व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर होती थी जानकारी
यूकेएसएसएससी की ओर से पंतनगर विवि में सहायक लेखाकारों के 93 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 25 अक्तूबर 2019 को प्रकाशित कर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2019 और परीक्षा की तिथि 29 नवंबर 2020 निर्धारित की गई थी। इसके बाद टंकण परीक्षा तीन मार्च 2021 और अभिलेखों का सत्यापन 24, 25 नवंबर 2021 को किया गया था। इसके बाद कोर्ट में मामला विचाराधीन होते हुए आयोग ने विवि में 87 कर्मियों की चयन सूची जारी कर मार्च 2022 में सहायक लेखाकार के पदों पर कार्यभार ग्रहण करवा दिया। विवि में मामले की फाइल कब किस पटल से किस पटल पर और आयोग में कौन सा पत्र कब, कहां से आया, एक-एक बात व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की जाती थी। एसटीएफ की टीम शुक्रवार को टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी सेल में आई थी। उन्होंने सामान्य पूछताछ की और सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने हाल ही में कमेटी की ओर से यूपीसीएल में भर्ती 68 कर्मियों की सूची तलब की। उन्हें बताया गया है कि सूची अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे वहां से हासिल किया जा सकता है। -डॉ. एसबी सिंह, समन्वयक टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी, पंतनगर विवि
पंतनगर विवि पहुंची एसटीएफ, भर्ती से जुड़े दस्तावेज खंगाले, 68 कर्मियों की सूची तलब
RELATED ARTICLES