देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में शनिवार को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल मोथरोवाला उपकेंद्र की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी डा. नेहा उपाध्याय ने किया। शिविर में सर्वप्रथम डा. देवांशी, डा. मनप्रीत और डा. दीपिका ने चार मार्च को मनाए जाने वाले वर्ल्ड ओबेसिटी डे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मोटापे से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इसके बाद डा. दीपिका और डा. चांदवी ने तीन मार्च को मनाये जाने वाले वर्ल्ड हेअरिंग डे के बारे में बताया। उन्होंने कानों की स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। प्रधानाध्यापक अरविंद सोलंकी ने उपकेंद्र की टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा. अजीम, डा. भरत चौहान, डा. सौम्या, डा. हर्षित, डा. अनमोल, हेल्थ इंस्पेक्टर केएस रमोला, नर्सिंग इंचार्ज जया बुड़ाकोटी, नर्सिंग प्रशिक्षु एवं प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की शिक्षिकाएं रूचि सेमवाल, उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं शांति लिंगवाल, उषा रावत, भोजन माताएं लक्ष्मी देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी, नीलिमा थापा आदि उपस्थित रहे।
रामगढ़ स्कूल में छात्र-छात्राओं की सेहत जांची
RELATED ARTICLES