Monday, November 24, 2025
Homeउत्तराखण्डसंदिग्ध हालत में सिडकुल श्रमिक की मौत

संदिग्ध हालत में सिडकुल श्रमिक की मौत

रुद्रपुर। सिडकुल कर्मी का शव शनिवार को संदिग्ध हालात में किराये के कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शेरगढ़ बहेड़ी जिला बरेली निवासी वीरेंद्र पाल (28) सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी कर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में किराये के कमरे में रहता था। परिजनों के मुताबिक, वीरेंद्र शुक्रवार शाम कंपनी से ए-शिफ्ट कर के आया था और रात करीब आठ बजे परिजनों से फोन पर बात करने के बाद सो गया था।शनिवार सुबह जब साथी कर्मचारियों ने कमरे में जाकर उसे आवाज लगाई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। साथियों ने खिड़की से देखा तो वीरेंद्र बिस्तर पर अचेत पड़ा था। आसपास के लोगों की मदद से साथियों ने कमरे का दरवाजा खोला और उसके फोन से परिजनों को सूचना दी। बाद में परिजनों ने वहां पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र कई सालों से सिडकुल में नौकरी कर रहा था। वीरेंद्र की शादी साल 2013 में हुई थी लेकिन पत्नी से अनबन होने के चलते पांच महीने बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह शहर में अकेले रहकर नौकरी करता था। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा का कहना है कि वीरेंद्र के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि वीरेंद्र के शरीर में जहरीला पदार्थ गया या जहरीले जीव ने काट लिया है। एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments