हल्द्वानी। पिछले दो सप्ताह से पानी के लिए परेशान तीन कॉलोनियों के लोगों के घरों में जब सप्लाई शुरू हुई तो गंदा पानी पहुंचने लगा। मामले की शिकायत जेई से की गई लेकिन केवल लाइनमैन को भेजने का आश्वासन मिला। समाधान न होने पर स्थानीय लोगों ने पार्षद के साथ जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। वार्ड नंबर 27 की गांधी नगर, भीम नगर और अंबेडकर नगर कॉलोनी में पिछले करीब दस दिनों से पानी सप्लाई ठप है। तीनों कॉलोनियों में इंद्रानगर नई बस्ती ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होती है। क्षेत्र के पार्षद रोहित कुमार ने बताया कि पानी सप्लाई बाधित होने पर जब जलसंस्थान के जेई से शिकायत की गई तो तीन दिन में जलापूर्ति होने का आश्वासन मिला। वहीं तीन दिन बाद जब नलकूप ठीक हुआ उसके बाद जब सप्लाई शुरू हुई तो लोगों को गंदा और दुर्गंध वाला पानी मिला। गंदे पानी की वीडियो बनाकर पार्षद ने जब जेई को भेजी तो लाइनमैन को भेजकर पाइप लाइन चेक कराने का आश्वासन मिला लेकिन समाधान नहीं हुआ। सोमवार को पार्षद रोहित कुमार के साथ कालोनी में लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
पानी न होने की वजह से रोजमर्रा के कामों में काफी दिक्कतें आ रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और महिलाओं को है। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, ऐसा ही चला तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा। – पूजा सागर
घरों में बुजुर्ग भी रहते हैं, भीषण गर्मी में साफ-सफाई करना भी जरूरी है नहीं तो संक्रामक रोग फैल सकते हैं। ऐसे में अगर इस तरह पानी सप्लाई बाधित रहेगी या फिर गंदा पानी आएगा तो बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी को खतरा रहेगा। – नाजिया
बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी समस्या की अनदेखी कर रहे हैं जो लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकती है। समय रहते पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो प्रदर्शन को आंदोलन में बदलना पड़ेगा। – रोहित कुमार- पार्षद, वार्ड 27
तीनों इलाकों में गौला की सप्लाई होती है। वर्तमान में फिल्टर प्लांट से ही कम पानी की सप्लाई हो रही है। इसकी वजह से परेशानी हो रही है। सोमवार को अंबेडकर नगर में पानी की आपूर्ति कराई गई है। – एनसी जोशी, जेई जल संस्थान
दस दिन से सप्लाई ठप, लोगों ने किया जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
RELATED ARTICLES