हल्द्वानी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वन विभाग के 29 रेंजर की डीपीसी से हो गई है। जल्द ही एसडीओ के रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी। इसके साथ अन्य रेंजर को भी एसडीओ पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। नदियों में तय लक्ष्य से कम खनन होने और समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन की शिकायत के सवाल पर कहा कि इस मामले को दिखवाया जाएगा। कड़े फैसले लिए जा रहे हैं जेसे ही कार्बेट पार्क के कालागढ़ में गड़बड़ी का मामला सामने आया दो अधिकारियों को निलंबित किया गया।
युवाओं को मांग के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा : बहुगुणा
हल्द्वानी। कौशल विकास और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कौशल विकास के तहत डिमांड आधारित ट्रेनिंग देने की योजना है। इसमें इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सरकार और होटल एसोसिएशन के बीच एमओयू होने जा रहा है इसमें होटल इंडस्ट्री से जुड़ा कोर्स कर चुके लोगों को छह महीने का रोजगार दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी और नियोक्ता आगे तय करेंगे। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बताया कि गन्ना किसानों का भुगतान भी किया जा रहा है, अब केवल 145 करोड़ का भुगतान शेष रह गया है।
190 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया : जोशी
हल्द्वानी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसानों को सीएम सम्मान निधि दी जाएगी। इसमें किसानों को दो हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए 192 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। कैबिनेट मंत्री जोशी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत पांच सौ करोड़ की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हार्टीकल्चर टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की योजना है।
कई सर्किट बनाए गए हैं : महाराज
हल्द्वानी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पश्चिमी देशों में फार्म हाउस टूरिज्म है, इसमें लोग फार्म हाउस जाते हैं। वहां पर सभी तरह की खाने, रहने आदि की सुविधा होती हैं। इसे यहां भी शुरू किया जा सकता है। बताया कि रोप वे बनाने की दिशा में काम हो रहा है। सुरकंडा देवी में रोप वे बनाया गया है। नैनीताल के लिए भी डीपीआर बनाई जा रही है। गोल्ज्यू, महासू, शैव, विवेकानंद आदि सर्किट बनाया गया है, इन जगहों पर पर्यटक जा सकते हैं। इससे भी नैनीताल आदि जगहों पर पर्यटकों का दबाव कम होगा।
कार्यसमिति—- मंत्रियो से बातचीत
RELATED ARTICLES