Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड निदेशालय की टीम बनीं चैंपियन

उत्तराखंड निदेशालय की टीम बनीं चैंपियन

पिथौरागढ़। एनसीसी के छह निदेशालयों के शिलारोहण प्रशिक्षण कैंप में उत्तराखंड निदेशालय की टीम चैंपियन बनी है। राजस्थान ने दूसरा और दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 80 यूके बटालियन में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के सीनियर डिविजन के एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। 80 यूके एनसीसी वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल बीएमएस परमार ने चैंपियन टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रशिक्षण की बारीकियों को आपदा काल में प्रयोग करने की अपेक्षा की।
एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि छह दिनी प्रशिक्षण शिविर में आइस क्लब के विश्व देव पांडेय, चंचल, गरिमा सहित नौ प्रशिक्षकों ने एनसीसी कैडेटों को रैपलिंग, जुमारिंग, शिलारोहण, रीवर क्रॉसिंग की बारीकियां सिखाई। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी कै. कुंदन सिंह धामी, राजकुमार मिश्रा, आकाश जैन, नवीन कुमार, अनुराग सिंह, सूबेदार मेजर गंगा सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार भूपेंद्र सिंह, परमन थापा, प्रमोद, हीरा सिंह, बीएचएम पूरन सिंह, सीएचएम नैन राम आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments