Monday, November 24, 2025
Homeउत्तराखण्डतहसीलदार और कार्यदायी संस्था ने किया जौलजीबी- तवाघाट एनएच का निरीक्षण

तहसीलदार और कार्यदायी संस्था ने किया जौलजीबी- तवाघाट एनएच का निरीक्षण

धारचूला (पिथौरागढ़)। तहसीलदार और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने शनिवार को जौलजीबी से तवाघाट एनएच का निरीक्षण किया। उन्होंने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में मशीनें तैनात रखने के निर्देश दिए।
एनएच में अन्य सहायक सड़कों का मलबा आने से सड़क बंद हो रही है। इसलिए एसडीएम नंदन कुमार ने तहसीलदार देवेंद्र कुमार लोहनी को सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए थे। तहसीलदार ने बीआरओ, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, एनपीसीसी आदि सड़क निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। एनपीसीसी सड़क निर्माण कार्यदायी संस्था की ग्राम रांथी तड़कोट निर्माण सड़क का मलबा कई बार राष्ट्रीय सड़क के घटखोला पुल और दोबाट कूड़ेदान के पास आने से सड़क बंद हो रही है।
तहसीलदार देवेंद्र कुमार लोहनी ने एनपीसीसी को तत्काल घटखोला पुल में जमा पानी और मलबा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य सड़क निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सड़क बंद होने पर तत्काल जेसीबी मशीने आवाजाही सुचारु रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सदर उपनिरीक्षक हुकुम धामी सहित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments