दुबई एयर शो में भारतीय तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, उड़ान प्रदर्शन के दौरान बड़ा हादसा
दुबई। दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ, जब भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान अपनी डेमो फ्लाइट के दौरान अचानक क्रैश हो गया। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुई। तेजस एयर शो में एरोबेटिक प्रदर्शन कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और विमान तेज रफ्तार से नीचे गिरते हुए जमीन से जा टकराया।
टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में आसमान काले धुएं से भर गया। विमान गिरते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद पायलट सुरक्षित बाहर निकल पाए या नहीं—इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
45 मिनट में आग पर काबू, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और हेलिकॉप्टर रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन करीब 45 मिनट में उसे पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने दुर्घटनास्थल को तुरंत सील कर दिया और एयर शो के सभी उड़ान कार्यक्रम रोक दिए।
दर्शकों में दहशत, मौके पर भारी भीड़ मौजूद
हादसे के समय एयर शो में हजारों लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेजस को नीचे गिरते देख भीड़ में चीख-पुकार मच गई। विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी और कुछ ही सेकंड में काला धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया।
कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया गया।
जांच शुरू, भारतीय अधिकारियों ने भी लिया संज्ञान
एयर शो मैनेजमेंट ने दुर्घटना वाली जगह को बंद कर दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
भारतीय दूतावास और रक्षा अधिकारियों ने भी घटना से जुड़े तथ्य जुटाने और पायलट की स्थिति की जानकारी लेने के लिए संपर्क बनाया है।
दुबई एयर शो 2025: इस बार का सबसे बड़ा प्रदर्शन
17 से 21 नवंबर तक आयोजित हो रहे इस एयर शो की थीम ‘द फ्यूचर इज हियर’ है। यह 19वां संस्करण अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है।
इसमें—
-
200+ विमान
-
उन्नत एयरोस्पेस तकनीकें
-
सैन्य और नागरिक प्रतिनिधिमंडल
-
115 देशों की भागीदारी
शामिल हैं।
करीब 1.48 लाख ट्रेड विजिटर्स इस मेगा कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं।
तेजस: भारत का स्वदेशी 4.5 जनरेशन लड़ाकू विमान
तेजस लड़ाकू विमान भारत की रक्षा तकनीक की बड़ी उपलब्धि है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और यह भारतीय वायुसेना में शामिल सबसे तेज, हल्के और फुर्तीले विमानों में से एक है।
तेजस की खासियतें—
-
सुपरसोनिक गति
-
अत्याधुनिक एवियोनिक्स
-
उन्नत हथियार प्रणाली
-
बेहतर मैनूवरिंग क्षमता
-
कॉम्बैट मिशनों में बहुउपयोगी भूमिका
यह विमान भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमता का प्रतीक माना जाता है।