Wednesday, April 30, 2025
Homeअपराधफरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,पांच हजार का था ईनाम घोषित

फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,पांच हजार का था ईनाम घोषित

हरिद्वार। दुष्कर्म मामले में लगातार फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया  था।
जानकारी के अनुसार बन्दरजूड बुग्गावाला निवासी पीड़िता द्वारा थाना बुग्गावाला में तहरीर देकर बताया गया था कि गुलशेर पुत्र भूरा निवासी शहजादपुर उर्फ ढालवाला मुजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर द्वारा पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाये गये थे व बाद मे आरोपी शादी करने से इन्कार करने लगा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। जिस कारण एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। इस दौरान पुलिस ने देर रात एक सूचना के आधार पर आरोपी गुलशेर को बुग्गावाला बिहारीगढ बॉर्डर आशीर्वाद वैडिंग प्वाईंट से दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी कहीं भागने की फिराक में था। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments