हल्द्वानी में बेकरी संचालक को गोली मारने के बाद फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में रेस्टोरेंट संचालक से कहासुनी की बात सामने आई है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार की रात न्यू पनचक्की चौराहे पर स्थित एएम टू पीएम रेस्टोरेंट में संचालक संजू बिष्ट ने पड़ोस की शेफ बेकरी के संचालक बिशन सिंह अधिकारी को गोली मार दी थी। वारदात के बाद संजू और उसका दोस्त दीपक सिंह फरार हो गए थे। शुरुआती जांच में तमंचे से खेलते समय हंसी.मजाक में गोली चलने की बात सामने आई थी। वहीं पुलिस के सामने कई सवालिया तथ्य थे जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही थी।
बुधवार को बहुउद्देशीय भवन स्थित सभागार में एसएसपी पकंज भट्ट ने बताया कि ग्राम सांगो पाटी जिला चंपावत निवासी संजू बिष्ट और ग्राम सनुगरा पाटी जिला चंपावत निवासी दीपक सिंह बिष्ट को गौला पुल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि दो नहरिया के रास्ते से वह संजू के रेस्टोरेंट की तरफ आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसे झाड़ियों में पिस्टल पड़ी दिखाई दी। पिस्टल को लेकर वह रेस्टोरेंट पहुंचा तो वहां सभी को पिस्टल दिखाई और उसे थाने में जमा कराने की बात कही।
इसी दौरान संजू व बिशन के बीच विवाद हो गया। इस पर संजू ने गोली चला दी। देर रात काठगोदाम पुलिस ने घायल बिशन के भाई विक्त्रस्म की तहरीर पर काठगोदाम थाने में दीपक और संजू के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश में एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक, एसओ कालाढूंगी नंदन सिंह रावत, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी रमेश बोरा, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी की टीमें लगाई गईं। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ चंपावत में भी मारपीट के मामले दर्ज हैं। वहीं मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
बेकरी संचालक को गोली मारे वाले आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल को लेकर हुआ था विवाद
RELATED ARTICLES