Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डधूमधाम के साथ मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव

धूमधाम के साथ मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव

नैनीताल। सरस्वती शिशु मंदिर और नरेंद्र अजय साह सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।
राज्य अतिथि गृह के शैले हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने दीप जलाकर किया। उन्होंनेे सरस्वती शिशु मंदिर और नरेंद्र अजय साह सरस्वती विद्या मंदिर के पठन पाठन और अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी शामिल होना था लेकिन व्यस्तता के चलते वह यहां नहीं पहुंच सके अलबत्ता उन्होंने विद्यालय को भेजे अपने संदेश में विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने वंदना, स्वागत गीत, कुमाऊंनी गीत पर नृत्य, शिशु नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, आसामी नृत्य समेत कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक समिति के व्यवस्थापक कामेश्वर प्रसाद काला, जिला प्रचारक कमल, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल, संकुल प्रमुख मनोहर, प्रधानाचार्य विजय पांडे, हरीश सिंह मेहरा, तेज सिंह व भास्कर मर्तोलिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments