नैनीताल। नैनीताल से करीब 15 किलोमीटर दूर वजून गांव में बृहस्पतिवार देर शाम एक सैलानी की कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में कार सवार दंपती बाल-बाल बच गया। सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग बुझाई। रामपुर निवासी मुस्तफा फरमान अपनी कार से बृहस्पतिवार को नैनीताल के पास पंगूट में पहुंचे थे। इसी दौरान पंगूट के बाजार क्षेत्र में उनकी कार से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गईं। आनन फानन कार सवार मुस्तफा और उनकी पत्नी किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों ने सीमित संसाधनों से आग को बुझाने का प्रयास किया और सूचना दमकल विभाग को दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई। एफएसओ चंदन राम आर्य ने बताया कि हादसे की सूचना पर आग बुझाई गई। आग बुझाने वालों में मक्खन सिंह, अमरदीप सिंह, कुलदीप कुमार, यादो लाल, शैलेंद्र सिंह आदि ग्रामीण शामिल थे।
वजून गांव में आग का गोला बनी सैलानी की कार
RELATED ARTICLES