बागेश्वर। एसपी हिमांशु वर्मा ने जिले के थानाध्यक्षों के साथ पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की। उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि केस दर्ज करने में लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित थानाध्यक्षों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। पुलिस सहायता नंबर 112, पुलिस एप में प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला शासकीय अधिवक्ता गोविंद बल्लभ उपाध्याय, प्रभारी जेष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा भेंटवाल ने विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अभियोग पंजीकरण में लापरवाही की तो नपेंगे थानेदार:एसपी
RELATED ARTICLES