Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डबच्चों ने रैली निकाल पॉलीथिन के प्रति किया आगाह

बच्चों ने रैली निकाल पॉलीथिन के प्रति किया आगाह

सारथी फाउंडेशन समिति के सहयोग से एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पॉलिथीन उन्मूलन हेतु विद्यालय के बच्चों के साथ बुधवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे एमबी इन्टर कालेज के मैदान से पॉलिथीन कचरे को एकत्रित कर बैगों में भरा गया। इससे पूर्व पॉलिथीन उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सारथी फाउंडेशन समिति के नवीन पन्त एवं ज्ञानेंद्र जोशी ने अपने संबोधन में बच्चों को प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों और जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इसके बाद समिति एवं कॉलेज के छात्रों ने एक जन जागरूकता रैली निकाली जिसमे पॉलिथीन बैग के बदले कपड़े के बैग को अपनाने को कहा। समिति ने स्कूल में शिक्षकों को कपड़े के झोले देकर सम्मान किया। रैली में स्कूल के बच्चे एवं संस्था के सदस्यों ने पोलीथीन हटाओ, जीवन बचाओ, पोलीथीन हटाना है सुंदर शहर बनाना है के नारे लगाए। इस अवसर पर समिति से सुमित्रा प्रसाद, नवीन नवीन, उमेश सैनी, मदन मोहन जोशी, गिरिश लोहनी, आनंद आर्य, दीप्ति चुफाल, कंचन कश्यप, नीलू नेगी, जाकिर हुसैन, संदीप बिनवाल, गोविंद कश्यप, देवीदत्त सुयाल, बीडी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments