मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन के बाद अपने खटीमा विधानसभा क्षेत्र को सिर्फ तीन दिन दे पाए हैं। 27 जनवरी को नामाकंन कराने के बाद धामी तीन और चार फरवरी को खटीमा आए थे। उसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं।
अपनी सीट के साथ ही धामी पर सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने का जिम्मा है। इसके लिए धामी प्रदेशभर में सभाएं कर रहे हैं जिससे वह अपनी विधानसभा को ही समय नहीं दे पा रहे हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली में शामिल होने पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि उनका चुनाव खटीमा की जनता लड़ा रही है। हालांकि धामी की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी गीता धामी व पार्टी कार्यकर्ता प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।
कांग्रेस होती तो वर्षों में बनती कोरोना की वैक्सीन : धामी
खटीमा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली का चार जगह सीधा प्रसारण किया गया। इस सभा में जमौर में सीएम धामी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री की सभा शुरू होने से पहले धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना महामारी कांग्रेस के शासनकाल में आई होती तो वैक्सीन बनने में वर्षों लग जाते। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में विपक्ष ने लोगों को भ्रमित किया। कोरोना की दूसरी लहर में, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई थी वह लोग गंभीर बीमार हुए या हमारा साथ छोड़कर चले गए। ऐसे कौन लोग थे, जिन्होंने गुमराह किया और वैक्सीन नहीं लगने दी। वास्तव में ऐसे लोग हत्यारे हैं। ऐसे लोगों की पार्टी के प्रत्याशियों को सबक सिखाने का समय आ गया है। 14 फरवरी को आपका वोट ऐसे लोगों को सजा देगा।
CM धामी विधानसभा चुनाव जीत पाएंगे! नामांकन के बाद खटीमा में सिर्फ तीन दिन रहे
RELATED ARTICLES