बागेश्वर। उत्तरायणी कौतिक की आखिरी शाम गायक रोहन भारद्वाज और करिश्मा साह के नाम रही। दोनों गायकों ने उत्तरायणी कौतिक की आखिरी शाम को यादगार बना दिया। पहाड़ को ठंड पाणी, सुनि कैसि मीठि वाणी, छोड़नी नी लागनी… गीत से स्टार नाइट की शुरुआत में ही धमाल मच गया। नॉन स्टॉप गीतों की प्रस्तुति के बाद करिश्मा साह ने गढ़वाली गीत, खुटि रौड़ि गे, मेरि खुटि रौड़ि गे… गीत की शानदार प्रस्तुति दी। फिर दोनों ने तिलगा तेरि लंबी लटी, टूटि जानी घुना और पारै भीड़ै की बसंती छ्योड़ी रुमा-झुमा समेत कई गीतों की प्रस्तुति दी।
इंडियन आइडल फेम अविनाश भारद्वाज ने सूफी गीत के साथ ही कई गीत प्रस्तुत किए। उन्होंने रोहन और करिश्मा के साथ सामूहिक गीत में भी सुर दिए। रोहन, करिश्मा और अविनाश दर्शकों से मिले समर्थन से काफी अभिभूत दिखे। उन्होंने कहा कि पहली बार बागेश्वर उत्तरायणी मेले में आने का सौभाग्य मिला। रैपर गौरव मनकोटी ने भी गीतों की प्रस्तुति दी। स्टार नाइट के मुख्य अतिथि कपकोट नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट थे। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, एसडीएम हर गिरि ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन दीपक खेतवाल ने किया।
उत्तराखंडी परिधान में मंच पर आईं डीएम
बागेश्वर। उत्तरायणी कौतिक की आखिरी शाम मुख्य मंच पर उत्तराख्रंडी परिधानों के फैशन शो का आयोजन हुआ। डीएम अनुराधा पाल भी उत्तराखंडी परिधान में नजर आईं। डीएम को उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
समापन पर लोक कलाकारों ने मचाया धमाल
बागेश्वर। समापन पर लोक कलाकारों के दलों के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों के कार्यक्रम हुए। भगवती दनपुरिया सांस्कृतिक दल पिथौरागढ़, प्रियंका डांस ग्रुप गरुड़, रणजीत दफौटी एंड ग्रुप, वाइएनके ग्रुप हल्द्वानी, जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार, प्राथमिक पाठशाला पंत क्वैराली के दलों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ कौतिक का समापन
बागेश्वर। अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ उत्तरायणी मेला का समापन हो गया है। सरकारी विभागों की प्रदर्शनी में ग्राम्य विकास विभाग पहले, पशुपालन विभाग दूसरे, वन विभाग तीसरे स्थान पर रहा। समापन समारोह में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ ही विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, मेला संरक्षक जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मेलाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मेलाधिकारी एसडीएम हर गिरि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने सम्मानित किया।
इनका हुआ सम्मान
राष्ट्रीय खिलाड़ी सक्षम रौतैला, विशाखा साह, नेहा थापा-कोमल खड़ाई, दिव्या, वंदना रावत, पिंकी कनवाल, पूनम गढ़िया, क्रिकेटर दीपक धपोला, फुटबॉलर रोहित दानू, कैप्टन नारायण सिंह उन्यूणी, समाजसेवी कुंदन लाल, यातायात पुलिस के पंकज नेगी, डीएम अनुराधा पाल, तहसीलदार दीपिका आर्या, सफाई कर्मचारी तेजपाल, कमला देवी, शकुंतला देवी आदि।
पहाड़को ठंड पाणी, सुनि कैसि मीठि वाणी
RELATED ARTICLES