लांघा रोड पर शीतला नदी के ऊपर बने पुल की ऐप्रोच रोड में दरारें पड़ने के मामले ने तूल पकड लिया है। विकासनगर के विधायक मुन्नासिंह चौहान एनएच ने अधिकारियों के साथ गुरुवार सुबह पुल का निरीक्षण किया। विधायक ने दरारों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। जिसके बाद विधायक चौहान ने कहा कि पुल एकदम मजबूत है। निर्माण एजेंसी से पुल की मेंटीनेंस को लेकर दस वर्ष का अनुबंध है। विधायक ने कहा कि पुल के साथ ऐप्रोच रोड है। जिसमें फिलिंग होती है। बरसात में फिलिंग वाले क्षेत्रों में सेटिलमेंट होता रहता है। कहा कि लोगों को सरकारी कामकाज पर इस तरह उंगली उठाकर उसे सनसनी नहीं बनाना चाहिए।