Tuesday, December 3, 2024
Homeअपराधआम के बाग में पेड़ पर लटका मिला मूक बधिर युवक का...

आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला मूक बधिर युवक का शव

रुड़की। सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र में आम के बाग में मूक बधिर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुचकर भगवानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।  मिली जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर गांव के पास आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिसे देख बाग में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान पुत्र फैयाज समीर (उम्र 25 वर्ष) निवासी मोहितपुर, भगवानपुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक मूक बधिर था, जो काफी समय से अपनी मां के साथ भगवानपुर में रह रहा था। मृतक युवक भगवानपुर में ही किसी दुकान पर काम करता था।
बताया जा रहा है कि युवक की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। हालांकि, आसपास के लोगों का कहना है कि वो पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था। घटना की जानकारी आनन-फानन में भगवानपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक के शव को  पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments