रामनगर। स्कूल जा रही एक छात्रा को सांप ने डंस दिया। छात्रा की बाजपुर अस्पताल में मौत हो गई है। सोमवार को ग्राम बेड़ा झाल निवासी भुवन चंद्र की बेटी खुशी (12) स्कूल जाने के लिए घर से निकली ही थी कि उसे सांप ने काट दिया। बताया कि परिजन बाजपुर के एक चिकित्सालय ले गए। सूचना पर सेव द स्नेक सोसाइटी के चंद्रसेन कश्यप ने अपनी टीम के साथ खुशी के घर से किया सांप का रेस्क्यू। बताया छात्रा को कोबरा सांप ने डंसा है।
रामनगर में सांप के डंसने से छात्रा की मौत
RELATED ARTICLES