Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डपंचम राज्य वित्त के 110 करोड़ से होगा शहर का विकास

पंचम राज्य वित्त के 110 करोड़ से होगा शहर का विकास

हल्द्वानी। छिटपुट विरोध के बीच मंगलवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में 1.25 अरब रुपये का बजट पास कर दिया गया। विकास संबंधी 12 प्रस्ताव भी ध्वनिमत से पास किए गए। बजट पर पार्षद धीरेंद्र रावत को छोड़कर किसी ने भी चर्चा नहीं की। निगम की ओर से शासन को भेजे गए पंचम राज्य वित्त के तहत 116.06 करोड़ के प्रस्ताव को निगम बोर्ड ने अनुमति दे दी। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि ये पैसा नगर निगम को धीरे-धीरे मिलेगा। कहा कि शासन ने डीपीआर भेजने के लिए कहा है। पंचम राज्य वित्त आयोग ने नगर निगम के बड़े हुए क्षेत्रफल को देखते हुए राज्य सरकार से नगर निगम हल्द्वानी के लिए 110 करोड़ रुपये के विकास कार्य करने की संस्तुति की थी। इसी क्रम में शासन ने नगर निगम से प्रस्ताव मांगे थे। निगम की मंजूरी और शासन से धनराशि मिलने पर शहर में चरणबद्ध रूप से विकास के काम हो सकेंगे।
पहली बार आंबेडकर पार्क के कम्यूनिटी हॉल में हुई बोर्ड बैठक से पहले मेयर जोगेंद्र रौतेला ने पार्षदों के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। फिर आंबेडकर पार्क में बने ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया। 11:45 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चली बोर्ड बैठक में सबसे पहले बजट पेश किया गया। निगम ने 2022-23 की अनुमानित आय 1.25 अरब और व्यय 1.49 अरब दिखाया है। यानी 23.92 करोड़ का घाटा अनुमानित है। हालांकि वर्ष 2022 के प्रारंभिक अवशेष 31.44 करोड़ को शामिल करने पर निगम का यह बजट लगभग 7.52 करोड़ लाभ का होगा। पार्षद धीरेंद्र रावत ने घाटे का बजट पेश करने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद एक-एक कर 12 प्रस्ताव रखे गए। पार्षदों ने सभी को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
ये प्रस्ताव हुए पास

  • नगर निगम का 1.25 अरब का बजट।
  • निगम के केंद्रीयत/अकेंद्रीत सेवा के कार्मिकों/पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का लाभ देने की सहमति।
  • ट्रेड लाइसेंस की तिथि को बिना विलंब शुल्क के 31 दिसंबर तक बढ़ाने पर सहमति।
  • नगर निगम की कार्यकारिणी समिति को चुनने के लिए मेयर जोगेंद्र रौतेला को अधिकृत किया गया।
  • 4.52 करोड़ की लागत से प्रस्तावित सिटी फारेस्ट के लिए बोर्ड फंड से एक करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
  • नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस को 40 लाख रुपये देने को मंजूरी।
  • शीशमहल में 1.70 करोड़ से जनमिलन केंद्र का निर्माण।
  • तिकोनिया स्थित पंत पार्क का 1.28 करोड़ से सौंदर्यीकरण।
  • पब्लिक यूटिलिटी सर्विसेज पर सरचार्ज लगाने के लिए नियमावली बनाने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
  • पंचम वित्त आयोग के 116 करोड़ के शासन को भेजे गए प्रस्तावों पर बोर्ड की मुहर
  • तहसील और रोडवेज की जगह पर बहुद्देश्यीय भवन की डीपीआर को मंजूरी
  • अमृत उपयोजना जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण, बोर्ड से सुझाव मांगे।
    पंचम राज्य वित्त से ये काम होंगे
  • पार्कों में ओपन एयर जिम व चिल्ड्रन पार्क के लिए 4.90 करोड़।
  • डीके पार्क के सौंदर्यीकरण पर 1.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • फॉरेस्ट सिटी ईको पार्क विकसित करने के लिए चार करोड़ रुपये।
  • टनकपुर रोड एबीसी सेंटर में पार्किंग का कार्य चार करोड़ रुपये।
  • एफटीआई के समीप रामपुर रोड से बरेली रोड तक लिंक मार्ग पर पार्किंग निर्माण 1.80 करोड़।
  • मंगल पड़ाव के पास भूमिगत पार्किंग एवं शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण 20 करोड़।
  • यातायात नगर में मल्टीस्टोरी पार्किंग एवं शॉपिंग कांपलेक्स का निर्माण 25 करोड़
  • मंडी बाईपास रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के 3.10 करोड़ रुपये।
  • वर्कशॉप लाइन में नहर कवरिंग कर मार्ग चौड़ीकरण, वैंडिंग जोन एवं सौंदर्यीकरण 10 करोड़।
  • तिरंगा चौराहे से रेलवे क्रासिंग चोरगलिया रोड का सौंदर्यीकरण तीन करोड़।
  • आईटीआई रोड से सुशीला तिवारी चिकित्सालय से देवलचौड़ तक मार्ग का पुर्ननिर्माण 3.80 करोड़।
  • तिरंगा चौराहे के समीप पार्क स्थल पर मौलाना हकीमुल्ला लाइब्रेरी व शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण 4.20 करोड़
  • वार्ड नंबर 60 गौजाजाली में पुस्तकालय का पुनर्निर्माण 48 लाख रुपये।
  • नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम में पुस्तकालय निर्माण कार्य 26 लाख रुपये।
  • विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी की ओर से 500 खंभे लगाए जाने के लिए 1.50 करोड़
  • नवसम्मिलित क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों के लिए छह करोड़।
  • नवसम्मिलित क्षेत्रों में सफाई कार्य के लिए वाहन 7.62 करोड़।
  • नवसम्मिलित क्षेत्र में सड़कों एवं नाली निर्माण कार्य 15 करोड़।
    मेयर के मैनेजमेंट के सामने फेल हुए पार्षद
    हल्द्वानी। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बोर्ड बैठक से पहले ऐसा मैनेजमेंट किया कि विपक्षी पार्षदों ने भी प्रस्ताव का न तो विरोध किया न ही बजट पर कोई चर्चा की। मेयर ने बड़ी चतुरता से सभी पार्षदों का उत्तर दिया। साथ ही उन्होंने कार्यकारिणी के लिए पार्षदों के चयन का अधिकार भी बोर्ड से अपने लिए करवा दिया। यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए लगाए जाने वाले सरचार्ज के लिए नियमावली बनाने के लिए खुद को और नगर आयुक्त को अधिकृत करा लिया। बजट में विकास कार्यों के लिए रखे गए सभी प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कराए। अपनी बातों से कई बार पार्षदों को गुदगुदाया भी। मेयर ने कहा कि पूर्व जन्म में जिसने कम पाप किए वह पार्षद, जिसने महापाप किए वह महापौर है।
    डमरू बजाने थोड़ी आया हूं : रौतेला
    हल्द्वानी। पार्षदों ने नए वार्डों में आनन-फानन सफाई कर्मियों को रखने, उनसे सही से काम नहीं कराने सहित कई आरोप लगाए। कहा कि मेयर राजनीति कर रहे हैं। इस पर मेयर रौतेला ने कहा कि मैं राजनीतिक आदमी हूं, राजनीति तो करूंगा ही। यहां डमरू बजाने थोड़ी आया हूं।
    आनंदपुर कॉलोनी के लोगों ने नहर कवरिंग की मांग को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन
    हल्द्वानी। आनंदपुर कॉलोनी के लोगों ने वार्ड नंबर नौ के पार्षद राजेंद्र जीना के नेतृत्व में मेयर जोगेंद्र रौतेला को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा कि लोनिवि ने पहले नहर कवरिंग का जो प्रस्ताव बनाया था, उसमें डीएम कैंप कार्यालय से मुखानी तक काम होना था। अब चर्चा है कि नगर निगम से नवाबी रोड तक ही नहर कवरिंग होगी। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में जाने वाली सड़क बहुत संकरी है, दोपहिया वाहन भी बमुश्किल निकल पाते हैं। ऐसे में महिलाओं को गैस सिलिंडर सिर पर रखकर ले जाना पड़ता है। नहर कवरिंग हो जाए तो मुखानी जाने का वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।
    पार्षद रोहित ने बैठक का बहिष्कार कर दिया धरना
    हल्द्वानी। शासनादेश के अनुसार बढ़ा हुआ मानदेय देने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने नगर निगम से अंबेडकर पार्क तक जुलूस निकाला। उन्होंने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने सफाई कर्मियों को आंबेडकर पार्क के गेट पर ही रोक दिया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय बोर्ड बैठक छोड़कर सफाई कर्मियों से वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि निगम आय बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। जल्द ही बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा। इसके बाद सफाई कर्मी लौट गए। इधर, पार्षद रोहित कुमार ने सफाई कर्मियों को अभी तक 15 हजार रुपये मानदेय न दिए जाने पर हंगामा किया। वह अपना माइक सिस्टम लेकर बैठक में पहुंच थे। उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर सभास्थल के बाहर धरना दे दिया।
    हथौड़ा लेकर बोर्ड बैठक में पहुंची पार्षद
    हल्द्वानी। वार्ड 36 में बने अंबेडकर पार्क में बनाए गए कम्यूनिटी हॉल, ओपन जिम, चिल्ड्रन पार्क में लगे शिलापट में नाम नहीं होने पर गुस्साई पार्षद चंपा देवी हथौड़ा लेकर बोर्ड बैठक में पहुंच गईं। बैठक में हथौड़ा निकालकर बोलीं कि मेयर ने जान बूझकर स्थानीय पार्षद का नाम शिलापट में नहीं लिखवाया है। कहा कि उनका नाम नहीं लिखा तो वह हथौड़ा मारकर शिलापट तोड़ देंगी। पार्षद रवि जोशी ने भी इसका समर्थन किया। मेयर ने कहा कि राज्य की योजना के तहत बनाया गया है। इस पर पार्षद का नाम नहीं लिखा जा सकता है।
    पार्षदों ने उठाई ये मांगें –
    बनभूलपुरा के पार्षद लईक कुरैशी, शाकिर हुसैन, मो. गुफरान, फईम जैबा सलमानी ने अपने क्षेत्र की सड़कों के गड्ढे भरने की मांग की। साथ ही मेयर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
    बनभूलपुरा क्षेत्र के पार्षद शाकिर हुसैन, लईक कुरैशी सहित 26 पार्षदों ने बनभूलपुरा क्षेत्र की मलिन बस्तियों का सर्वे कराने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड में रखा। उन्होंने इसे प्रस्ताव के रूप में स्वीकार करते हुए इस पर वोटिंग की मांग की। नगर आयुक्त ने डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया। आयुक्त ने पार्षदों को बुधवार को 11 बजे मलिन बस्तियों के सर्वे को लेकर वार्ता करने के लिए बुलाया है।
    पार्षद नीमा भट्ट ने अपने वार्ड में एक सफाई कर्मी बढ़ाने और छोटी गलियों में हाथ ठेली से कूड़ा उठाने की मांग की।
    पार्षद मनोज जोशी ने नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की।
    पब्लिक यूटिलिटी पर सरचार्ज लगाने के लिए आएगी नियमावली
    हल्द्वानी। नगर निगम ने गैस कनेक्शन पर प्रति कनेक्शन 50 से 200 रुपये, नगर निगम क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री पर संपत्ति मूल्य का एक प्रतिशत सरचार्ज लेने, बिजली विभाग की विद्युत लाइनें, ट्रांसफार्मर आदि पर शुल्क लगाने या उनसे बिजली बिल मुफ्त करने, जीओ सहित अन्य कंपनी की केबिल पर चार्ज लगाने का प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए नियमावली बनाने के लिए नगर आयुक्त और मेयर को अधिकृत किया गया। इस पर पार्षद धीरेंद्र रावत ने कहा कि निगम पहले नियमावली बनाए और शासन से अधिसूचना जारी कराए। तब ही ये विभाग निगम को सरचार्ज देंगे।
    हल्द्वानी में 1.28 करोड़ की लागत से बनेगा घंटाघर
    हल्द्वानी। पंत पार्क तिकोनिया चौराहे पर नगर निगम 1.28 करोड़ की लागत से घंटाघर बनाएगा। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि इसे हल्द्वानी के लैंडमार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
    ये रहे मौजूद –
    नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी, धीरेंद्र रावत, मनोज मठपाल, महेश चंद्र, मुन्नी कश्यप, दीपा बिष्ट, राजेंद्र सिंह जीना, रवि बाल्मीकि, नरेंद्रजीत सिंह सहित कई पार्षदों के साथ नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसएनए गौरव भसीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल, वित्त अधिकारी पीएल शैल, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट, एई नवल नौटियाल, जेई केबी उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक श्याम सिंह खत्री आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments