हल्द्वानी। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत मिलने के बाद एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से एक रोगी का इलाज किया जा रहा था। टीम ने स्टोर को बंद कराने के साथ दस हजार का चालान किया है। मेडिकल स्टोर संचालक को तीन दिन में सभी प्रपत्रों को प्रस्तुत करने को कहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि इलाके में अनाधिकृत रूप से लोगों के इलाज करने की शिकायत मिली थी, इसके बाद कार्रवाई प्रारंभ की गई। मानवी मेडिकल स्टोर में एक मरीज को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। रोगी ने जिस व्यक्ति से इलाज करने की बात बताई, उस व्यक्ति के पास किसी तरह का चिकित्सीय कार्य करने का अभिलेख आदि नहीं था।उन्होंने बताया कि फार्मेसी चलाने का भी प्रपत्र नहीं मिला। मौके पर दवा आदि भी मिलीं। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में भी गड़बड़ी मिली है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया गया। रोगी को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में अन्य मेडिकल स्टोर की जांच करने के लिए टीम गई थी, पर वे बंद मिले। इससे पूर्व लालकुआं क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई थी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत आदि शामिल थे।
मेडिकल स्टोर में चढ़ाया जा रहा था ड्रिप, चालान
RELATED ARTICLES