बाजपुर। पिपलिया के चर्चित कुलवंत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए मृतक के परिजनों ने समर्थकों के साथ सीओ और कोतवाल का घेराव किया। 27 अप्रैल को गांव पिपलिया में दो पक्षों में फायरिंग हो गई थी जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अविनाश शर्मा के निजी गनर कुलवंत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि कनिष्ठ ब्लॉक उप्र प्रमुख तेजिंदर सिंह सहित दो अन्य लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अविनाश शर्मा पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बृहस्पतिवार को विधायक प्रतिनिधि राजकुमार की अगुवाई में मृतक के परिजन और समर्थक पुलिस क्षेत्राधिकारी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने सीओ वंदना वर्मा का घेराव कर कुलवंत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस दौरान अनिल वाल्मीकि, सुखविंदर कांबोज, त्रिलोचन सिंह, महेंद्र सिंह, जगदीश बब्बू, इरफान, इकबाल, हरवंश आदि मौजूद थे। इधर, सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पिपलिया कांड में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई है। मामले की जांच चल रही है जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मृतक के परिजनों ने सीओ को घेरा
RELATED ARTICLES