हल्द्वानी। आठ साल से प्रेम बंधन में बंधे प्रेमी युगल को आपसी तकरार ने शादी के छह महीने बाद ही कोतवाली में ले जाकर खड़ा कर दिया। काफी देर के हंगामे के बाद प्रेमिका ने प्रेमी को छोड़ने और बिना कार्रवाई के कोतवाली से जाने से इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद कोतवाली पुलिस ने प्रेमी से राजीनामा लिखवाकर मामले को शांत कराया। हरियाणा का एक प्रेमी जोड़ा छह महीने पहले हल्द्वानी में आकर बस गया और दोनों ने शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की। प्रेमी ने शहर के एक सराफ की गाड़ी चलाने की नौकरी शुरू की लेकिन कुछ ही दिन बाद प्रेमी युगल में आपसी तकरार शुरू हो गई। मामला कोतवाली तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की जिस पर पता चला कि प्रेमी ने हल्द्वानी कोर्ट में शादीशुदा होने का बस एक स्टांप पेपर पर हलफनामा तैयार करवाया है।
कानूनी प्रक्रिया पूरी करके शादी नहीं हुई है। वहीं युवती ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे देहरादून में नौकरी करने की बात कहते हुए हरियाणा से बुलाया था। इसके बाद वह देहरादून अकेली पहुंची और उसे तब पता चला कि उसका प्रेमी हल्द्वानी में ड्राइवर की नौकरी करता है। इसके बाद शुरू हुआ विवाद रविवार को कोतवाली पहुंच गया। उसने प्रेमी पर सड़क और घर पर पीटने के साथ ही घर का खर्चा नहीं देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने जब अलग होने की बात कही तो प्रेमिका का कहना था कि वह न घर जा सकती है और न ही प्रेमी पति को अलग होने देगी। काफी देर तक चली इस बातचीत के बाद कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में दोनों राजीनामा हुआ और वह प्रेमी पति के साथ घर चली गई।
आठ साल के प्रेम पर भारी पड़ी तकरार, कोतवाली में राजीनामा
RELATED ARTICLES