हल्द्वानी। देहरादून-पंतनगर-हल्द्वानी-पिथौरागढ़ के बीच संचालित होने वाली पवनहंस की हेलीकॉप्टर सेवा दो महीने से बंद पड़ी है। इस रूट पर चलने वाले हेलीकॉप्टर को फिलहाल केदारनाथ रूट पर संचालित किया जा रहा है। केदारनाथ यात्रा संपन्न होने के बाद ही ये हवाई सेवा फिर से संचालित हो सकेगी। हवाई सेवा बंद होने का सबसे अधिक खामियाजा पिथौरागढ़ और हल्द्वानी क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले साल आठ अक्तूबर को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई थी। पवनहंस कंपनी का छह सीटर हेलीकॉप्टर हवाई सेवा दे रहा था। ये हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे देहरादून से हल्द्वानी और पंतनगर होते हुए पिथौरागढ़ पहुंचता था। इसके बाद पिथौरागढ़ से पंतनगर-हल्द्वानी होते हुए देहरादून के लिए उड़ान भरता था। मगर 27 अप्रैल से ये हवाई सेवा बंद है। कंपनी के इंजीनियर एपी सिंह ने बताया कि केदारनाथ रूट पर हेली सेवा की जरूरतों को देखते हुए हेलीकॉप्टर वहां लगाया गया है। केदारनाथ यात्रा संपन्न होने के बाद इन रूटों पर हवाई सेवा फिर से संचालित की जाएगी।
दो महीने से बंद है पवनहंस की हेलीकॉप्टर सेवा
RELATED ARTICLES