काशीपुर। छोटे नीम के राजा के विसर्जन से पहले नगर में शोभायात्रा निकाली गई । इसके बाद रामनगर गर्जिया कोसी नदी में विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष कर रहे थे बीती 31 अगस्त से श्री बांके बिहारी मंदिर में छोटे नीम के राजा (गणेश) का उत्सव चल रहा था जिसका रविवार को समापन हो गया। गणेश मित्र मंडली ने गणेश मूर्ति की नगर के विभिन्न मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली। एमपी चौक से प्रतिमा को एक वाहन में रखा गया। गर्जिया पहुंच कर श्रद्धालुओं ने गणेश की मूूर्ति का विसर्जन किया। शोभाया यात्रा में मंडली के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर अरोरा, हर्षदीप, सुनील अरोरा, सपना अरोरा, शुभम अरोरा, अनुराग सारस्वत, अजय कुमार लक्की, मयंक गुप्ता आदि शामिल रहे।
बाजपुर। गांव हरिपुरा हरसान में चार दिवसीय गणेश उत्सव के बाद रविवार को भगवान श्री गणेश मूर्ति का बौर जलाशय में विसर्जन किया गया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष की गूंज रही। पंडित प्रवीण पंत, यजमान वीरेंद्र सिंह देउपा नंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र पांडेय, कन्नू जोशी, लक्ष्मण सिंह, जयंती देवी, तनु, दुर्गा देवी, रेनू चौहान, गंगा देवी आदि मौजूद रहीं। इधर जीतू श्रीवास्तव के परिवार ने रामनगर स्थित गर्जिया में श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन किया।
सुल्तानपुर पट्टी। महिला विकास समिति ने बैंडबाजे के साथ गणपति की शोभायात्रा निकाली। इसके बाद मूर्ति को विसर्जन के लिए ले कोसी नदी ले जाया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में 31 अगस्त को गणपति की स्थापना की और पांच दिनी श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा मोहल्ला टांडा बंजारा, बुध बाजार चौराहे से होती हुए कोसी नदी पहुंची और मूर्ति का विसर्जन किया। शोभा यात्रा में शुभम मौर्य, दीपक मौर्य, राधा मौर्य, कृष्णा चंद्रा, राकेश सैनी, हरपयारी, नीलम, वीना आदि मौजूद रहीं।
शोभा यात्रा के साथ छोटे नीम के राजा का कोसी नदी में विसर्जन
RELATED ARTICLES