Sunday, November 16, 2025
Homeउत्तराखण्डसरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर

सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर

कालाढूंगी। यहां मुख्य बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर लगी हुई है। अतिक्रमणकारियों ने खाली पड़े प्लाट की चहारदीवारी तोड़कर अपने कब्जे में लिया है और इस जमीन पर गोबर, पत्थर डालकर कब्जे में किया जा रहा है। जमीन पर जलसंस्थान और नगर पंचायत अपना कब्जा होने से इनकार कर रहे हैं। अब प्रशासन इस जमीन के वास्तविक मालिक का पता लगाकर अतिक्रमण हटाएगा।
जलसंस्थान ने कई वर्ष पूर्व कालाढूंगी मुख्य बाजार की पेयजल आपूर्ति के लिए इस खाली पड़े प्लाट पर ओवरहेड टैंक बनाया। इस टैंक से कई वर्षों तक कालाढूंगी के लोगों को पेयजल आपूर्ति की गई। टैंक जीर्णशीर्ण होने पर जलसंस्थान ने इससे पेयजल आपूर्ति बंद कर दी। आज भी यह पुराना टैंक यहां है और इस जमीन को अतिक्रमणकारियों ने घेर लिया है। इस संबंध में जलसंस्थान के अवर अभियंता खगेंद्र जोशी का कहना है कि यह जमीन जेल खगेंद्र जोशी से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह खाली पड़ी जमीन नगर पंचायत की है। जलसंस्थान का इस भूमि से कोई लेना देना नहीं है। इधर, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली का कहना है कि यह जमीन जलसंस्थान के अधीन है। कुछ समय पूर्व इस प्लाट पर महिला समूह के लिए मशरूम उत्पादन योजना बनाई जा रही थी तो जलसंस्थान ने इसे अपनी जमीन बताया था।
कोट
संबंधित जमीन सरकारी है या किसी विभाग के अधीन है पटवारी को भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी। अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। – रेखा कोहली एसडीएम कालाढूंगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments