रानीखेत (अल्मोड़ा)। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता यहां पीजी कॉलेज में हुई। इसमें पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान पाया। उसने प्रतियोगिता की चैंपियनशिप भी जीती। विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अंतर महाविद्यालयी क्रॉस कंट्री का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने किया। 10 किमी की दौड़ हरड़ाधार होकर वापस महाविद्यालय पहुंची। प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक और बालिका दोनों वर्गों में विजेता रही पिथौरागढ़ की टीम ने चैंपियनशिप जीती जबकि बालक-बालिका वर्ग में मेजबान पीजी कॉलेज की टीमें उप विजेता रहीं।
प्राचार्य प्रो. पांडे ने विजेताओं को बधाई देकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, पीजी कॉलेज रानीखेत ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. महिराज मेहरा ने अतिथियों सहित सभी सहयोगियों का आभार जताया। डॉ. पंकज प्रियदर्शी ने संचालन किया। वहां एसएसजे विवि अल्मोड़ा के क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली, कोच रमेश खर्कवाल, राजू महंत, राजेंद्र सिंह नयाल एसएम भट्ट, डीएस बिष्ट, ललित बिष्ट आदि थे।
सोबन सिंह जीना अंतर महाविद्यालयी क्रास कंट्री की चैंपियनशिप पिथौरागढ़ के नाम
RELATED ARTICLES