अल्मोड़ा। विकासखंड सल्ट के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिला के दिन जल्द बहुरेंगे। अस्पताल के नए भवन और आवासीय परिसर निर्माण के लिए शासन से तीन करोड़ 91 लाख 45 हजार का बजट स्वीकृत हो गया है। इससे अस्पताल में भवनों की कमी दूर हो सकेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिला सीमित भवन में संचालित हो रहा है। इससे स्टाफ आदि को भी बैठने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से अस्पताल का नया भवन बनाने की मांग की जा रही थी। अब शासन ने अस्पताल का नया भवन और आवासीय परिसर बनाने के लिए तीन करोड़ 91 लाख 45 हजार का बजट स्वीकृत किया। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्माण कार्य के लिए पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 10 लाख रुपये मिल गए हैं। अस्पताल का नया भवन बनने के बाद अस्पताल स्टाफ को राहत मिलेगी। साथ ही मरीजों को भी बड़ा परिसर बनने से सुविधा मिलेगी। नए भवनों का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
आवास बनने से डॉक्टर, कार्मिकों को मिलेगी राहत
अल्मोड़ा। आवासीय परिसर नहीं होने से डॉक्टर और कर्मचारी काफी दूर बाजार में रहते है। कई बार अस्पताल में गंभीर मरीज आ जाते हैं। ऐसे में डॉक्टर को वहां पहुंचने में समय लग जाता है जिससे कई बार मरीजों की जान पर बन आती है। आवासीय परिसर बनने के बाद डॉक्टर और कार्मिकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिला में जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। कार्यदायी संस्था को 1 करोड़ 10 लाख रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है। स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा के बढ़ने का सीधा लाभ क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा। – डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिला का जल्द बनेगा नया भवन
RELATED ARTICLES