Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तराखण्डपीएमजीएसवाई की सड़कों में गुणवत्ता बनी रहे

पीएमजीएसवाई की सड़कों में गुणवत्ता बनी रहे

बागेश्वर। सांसद अजय टम्टा ने पीएमजीएसवाई की सड़कों और जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता विहीन कार्य चिह्नित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
सांसद की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को लाभान्वित करें। पीएम फसल बीमा योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए। सांसद ने केंद्र पोषित योजनाओं के तहत मनेरगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीन दयाल ग्राम ज्योति, उज्जवला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने खराब सड़कों को जल्द ठीक करने, नालियों, स्क्रबरों की साफ-सफाई करने, गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने, सड़कों के डामरीकरण में गुणवत्ता बनाए रखने, पेयजल लाइनों को मानक के अनुरूप बिछाने, पीएम आवास में छूटे पात्र लोगों का सर्वे करने और दूरस्थ क्षेत्रों में अग्रिम राशन भेजने के साथ ही पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिपं अध्यक्ष बसंती देव, डीएम विनीत कुमार, सीडीओ संजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, अध्यक्ष नगर पंचायत कपकोट गोविंद सिंह बिष्ट और कई अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments