रुद्रपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े पर गोष्ठी हुई। सीएमओ ने छात्र-छात्राओं को जनसंख्या वृद्धि के नुकसान व प्रभावों के बारे में बताया। इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से देश के प्रत्येक व्यक्ति को संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। जनसंख्या वृद्धि के कुप्रभावों से बेरोजगारी और अपराधों में भी वृद्धि होती है। इससे देश के विकास पर भी व्यापक प्रभाव पड़ता है। डॉ. चुफाल ने कहा कि देश में बेतहाशा बढ़ रही जनसंख्या की रोकथाम के लिए विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। गोष्ठी में जवाहर नवोदय स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी विचार व्यक्त किए। वहां प्रधानाचार्य कंचन जोशी, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी एक्ट प्रदीप महर, मनोज आर्या आदि मौजूद रहे।