Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा में रोस्टर प्रणाली से होंगे गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड, बाहर से दवा...

अल्मोड़ा में रोस्टर प्रणाली से होंगे गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड, बाहर से दवा नहीं लिखेंगे डॉक्टर

अल्मोड़ा। अब जिला महिला अस्पताल में गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड रोस्टर के आधार पर होंगे। विकासखंडवार रोस्टर तैयार किया जाएगा। डीएम वंदना सिंह ने इसके निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर भी नाराजगी जताई और उन्हें जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट में जिला, जिला महिला व बेस अस्पतलाल की प्रबंधन समितियों की बैठक डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। कहा जिला अस्पताल में ठंड के मौसम में वार्डों में हीटर की व्यवस्था न होना गंभीर है।
अनुपयुक्त सामग्री की नीलामी नहीं की जा रही जो गंभीर लापरवाही है। उन्होंने पीएमएस को जल्द व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने जिला महिला अस्पताल प्रबंधन को रोस्टर के के हिसाब से गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने को कहा। कहा इससे हर विकासखंड की गर्भवतियों को राहत मिलेगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से जल्द विकासखंडवास रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। कहा अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था हर दिन संचालित होगी, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को गंभीरता से काम करना होगा। इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
बाहर से लिखी दवा तो होगी कार्रवाई
अल्मोड़ा। बैठक में शामिल विधायक मनोज तिवारी ने बाहर से दवा लिखने का मामला उठाया। इस पर गंभीरता दिखाते हुए डीएम ने बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा यदि अस्पताल में उपलब्ध होते या संबंधित दवा का पूरक होते हुए भी बाहर से दवा लिखी को संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
बेस अस्पताल में संचालित करनी होगी ओटी
अल्मोड़ा। बेस अस्पताल की समीक्षा के दौरान डीएम ने ओटी का संचालन न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदाई संस्था व अस्पताल प्रबंधन को जल्द ओटी का निर्माण कार्य पूरा कर इसके संचालन के निर्देश दिए। कहा इसमें लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments